देहरादून. उत्तराखंड की धामी सरकार इन दिनों लाखों परिवारों को पोषण किट देने की तैयारी कर रही है. जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी राशन कार्ड वाले करीब 14 लाख परिवारों को सरकार कम मूल्य पर पोषण किट देने वाली है. जिसके लिए धामी सरकार की तैयारियां चल रही है. खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने इस संबध में शनिवार को विधानसभा सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए.

मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर BJP प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, CM धामी रहे मौजूद

दरअसल, धामी सरकार जरूरतमंद परिवारों के लिए कई तरह के योजनाओं का संचलान कर रही है. पोषण कीट भी इन्हीं योजनाओं में से एक है. इस योजना से लाखों जरूरतमंद परिवार को दल, चावल, तेल, मसाले, सहित अन्य जरूरत की खाद्य सामाग्री दी जाएगी. ताकि इस योजना के माध्यम से गरीब लोगों की मदद की जा सके.

प्रति माह मिलेगा पोषण किट

प्रदेश में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए औऱ भी योजनाओं का संचालन किया जा रहा. जिसमें मुख्यमंत्री दाल पोषण योजना भी एक है. लेकिन इस योजना के अंतर्गत लोगों को नियमित रूप से दाल नहीं मिल पा रही है. बावजूद इसके लोगों को महीने तक इंतेजार करना पड़ रहा है. लेकिन पोषण किट योजना का लाभ प्रति परिवार को प्रतिमाह मिल पाएगा.

CM धामी ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, कई अहम विषयों को लेकर दिए निर्देश

गौरतलब है कि पोषण किट योजना पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेस में भी संचालित की जाती है. जिसका लाभ केवल अंत्योदय परिवार के लोगों को ही मिल रहा है. लेकिन इन योजना के अंतर्गत एनएफएसए राशन कार्ड वाले परिवारों को भी जोड़ने की योजना बनाई जा रही है. ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मिल सके.