राकेश चतुर्वेदी, देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपना चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है. राज्य में 14 फरवरी को वोटिंग है. इससे पहले बीजेपी ने सभी स्टार प्रचारकों और दूसरे राज्यों को मुख्यिमंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है. वहीं सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) ने उत्तराखंड के थराली में बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें राहु-केतु बताया. उन्होंने कहा कि अगर ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास में ग्रहण लग जाएगा. ये प्रदेश में ग्रहण लगाने आ रहे हैं. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को पीएम मोदी ने कई सौगात दी है. आज बीजेपी सरकार में उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है, लेकिन ये राहु-केतु ग्रहण लगाने आए हैं. इनसे बच के रहिए.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के लिए कई नेताओं को मैदान में उतारा है. कल 8 फरवरी को बीजेपी जनता के लिए कल संकल्प पत्र जारी करने वाली है. इधर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से कई वादे किए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा.
VIDEO: तिलक समारोह में घुसे तीन चोर, दूल्हे के चाचा पर खुजली वाला पाउडर डालकर 5 लाख कैश किया पार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक