Uttarakhand Lok sabha Election Exit Poll 2024: देश में लोकसभा चुनाव में 7 फेज की वोटिंग हो चुकी है. यानी कि देश में आम चुनाव संपन्न हो चुका है. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी बीच उत्तराखंड लोकसभा चुनाव का एक्जिट पोल आ गया है. उत्तराखंड में पांच सीटें हैं. न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के मुताबिक, बीजेपी को 05 सीटें और कांग्रेस को एक भी सीटें नहीं मिल रही हैं.
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें– टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार हैं. 2019 लोकसभा चुनाव उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था.
बता दें कि 2019 के एग्जिट पोल में उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा की झोली में ही गिरने का अनुमान लगाया था, जो सटीक साबित हुआ. हालांकि कुछ एग्जिट पोल में 4 सीटें भाजपा को मिलने का अनुमान भी लगाया गया था.
गौरतलब है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने हरिद्वार सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत और बसपा ने जमील अहमद को टिकट दिया है. अनिल बलूनी बीजेपी से गढ़वाल से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से है.
बीजेपी ने अल्मोड़ा से अजय टम्टा को, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से प्रकाश जोशी को टिकट दिया है.
लोकसभा चुनाव 2019 का एग्जिट पोल
एग्जिट पोल | भाजपा+ | कांग्रेस+ | अन्य |
रिपब्लिक-सी वोटर | 287 | 128 | 127 |
एबीपी नील्सन | 287 | 127 | 128 |
इंडिया टीवी एग्जिट | 300 | 120 | 122 |
आजतक | 339-365 | 77-107 | 69-95 |
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक