देहरादून. 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन को 25 साल हो जाएंगे. राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. राज्य सरकार इस वर्ष को रजय जयंती वर्ष के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में दो दिवसीय विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया है. वहीं इस बार का राज्य स्थापना दिवस यादगार होने वाला है. क्योंकि कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर सकती हैं. हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि तिथियां का निर्धारण किए जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया है. वहीं राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उत्तराखंड आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : राजस्व परिषद में नव-चयनित अधिकारियों को सीएम धामी ने सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- ये परिवार के लिए प्रसन्नता का अवसर

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती महोत्सव में शामिल होंगे. पीएम मोदी की उत्तराखंड दौरे पर सहमति बन चुकी है. ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड दौरे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. जल्द ही पीएम का शेड्यूल आ सकता है.