New Year 2025. नए साल और कई जगहों में हो रही बर्फबारी का लुत्फ उठाने काफी संख्या में पर्यटकों के उत्तराखण्ड आने का अनुमान है. साथ ही कई होटलों और होमस्टे की बुकिंग भी लगभग फुल हो गई है. इसे देखते हुए उत्तराखण्ड के श्रम विभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड दुकान और स्थापना (रोजगार, विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के प्राविधानों के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा आदि को सप्ताह में सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है. इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठानों में दिन और रात में दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को कतिपय शर्तों के अधीन कार्य करने की भी अनुमति दी गई है.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में ठंड का कहर, कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिकों से अपील की गई है कि वे पर्यटकों की सुविधा के लिए अपने प्रतिष्ठान 24X7 खुले रखें.

बता दें नए साल के जश्न के लिए लोग अलग-अलग जगह पर जा रहे हैं. प्रदेश की वादियों का लुत्फ उठाने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है. जिसके लिए सरकार ने तैयारियां कर रखी हैं. इसके अलावा प्रदेश के दुकानदारों, होटल व्यवसाइयों से भी सहयोग करने की अपील की गई है.