देहरादून. नगर निगम की ओर से दून को सुंदर बनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 100 वार्डों में 13 वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. सभी अधिकारी वार्डों में तैनात पर्यावरण मित्रों की बीटवार उपस्थिति का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: होमगार्ड और आंगनबाड़ी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द PF सुविधा का मिलेगा लाभ

इसके अलावा सभी अधिकारी अपने आवंटित वार्डों में कूड़े के ढेरों को विशेष अभियान चलवाकर हटाएंगे. हालांकि, नगर निगम ने दून को स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 50 में लाने का लक्ष्य रखा है. अमर उजाला ने निगम के कमजोर प्रयासों को लेकर अभियान चलाया और शहर में सफाई की स्थिति को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम सक्रिय हो गया है.
क्या मिले निर्देश-

  • वार्डों में सड़क, नाली की सफाई व्यवस्था जांचना.
  • क्षतिग्रस्त होने के कारण चोक हुए नालों की रिपोर्ट उपलब्ध कराना.
  • पर्यावरण मित्रों की बीटवार उपस्थिति का औचक निरीक्षण करना.
  • वार्डों में कूड़े के ढेरों को हटवाना.
  • डोर टु डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित कराना.
  • कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की उपलब्धता की भी जांच करना.