देहरादून। उत्तराखंड सरकार शीतकाल यात्रा पर जोर दे रही है। 8 दिसंबर से शीतकालीन चारधाम यात्रा का आगाज होगा। शीतकालीन यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि पहले चारधाम यात्रा शुरु होती थी, उसके बाद बैठकें होती थी। हमने इस बार शुरु से ही प्लानिंग कर ली थी। जैसे ही चारधाम यात्रा खत्म होगी। उसके बाद हम नई यात्रा की तैयारी में जुट जाएंगे।
READ MORE : ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम धामी, पाण्डव नृत्य में हुए शामिल, उखीमठ में की पूजा अर्चना
सीएम ने आगे कहा, हमारे शीतकालीन प्रवास के बहुत सारे स्थान हैं। चाहे बाबा ओंकारेश्वर का स्थान हो, काली मठ हो या फिर कार्तिक स्वामी का स्थान हो सभी जगह यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। भारी संख्या में पर्यटक हमारे यहां आए और प्रदेश की कला संस्कृति और तीर्थ स्थलों के बारे में जाने।
READ MORE : कोटद्वार में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, ऋतु खंडूड़ी भूषण बोली- स्थानीय शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, कड़ाके की ठंड में यात्रियों के रुकने के लिए हमारे यहां व्यवस्था है। यात्रियों के रुकने के लिए होम स्टे और होटल है, जिसके बारे में प्रचार प्रसार किया जाए। हमारे यहां के ढाबे वाले, टैक्सी वाले, ऑटो वाले सभी को किसी ना किसी रुप में काम मिले। साल भर पर्यटकों का हमारे यहां रहा आना-जाना रहे इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें