सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने जिला आपदा प्रबंधन योजना और राज्य आपदा प्रबंधन योजना बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने डीडीएमपी और एसडीएमपी बनाए जाने को लेकर सभी जनपदों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों को जरूरी सुझाव दिए और जल्द से जल्द इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में डीडीएमपी और एसडीएमपी का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान यूएसडीएमए के एसीईओ क्रियान्वयन डीआईजी राज कुमार नेगी ने कहा कि डीडीएमपी और एसडीएमपी आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है. उन्होंने विभिन्न डीडीएमओ को इसे बनाने को लेकर जरूरी सुझाव दिए.

इसे भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बल्ले-बल्ले ! धामी सरकार ने दिया तोहफा, अप्रैल में मिलेगा…

एसीईओ प्रशासन आनंद स्वरूप ने भी सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को जल्द से जल्द एसडीआरएफ और एसडीएमएफ के लिए डिमांड भेजने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी जिलों से सुरंगों के लिए बनाई जा रही मानक परिचालन प्रक्रिया के लिए सुझाव उपलब्ध कराने और विभिन्न बांधों, बड़ी परियोजनाओं समेत संरचनाओं के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें