महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ में हर रोज करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. आज महाशिवरात्रि पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. त्रिवेणी संगम में हर-हर गंगे और हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है. महाकुंभ का आज 42वां दिन है. आज दोपहर 2 बजे तक 87.73 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. इसी बीच रविवार को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने संगम में स्नान किया.

उन्होंने X पर पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि- ‘आज प्रयागराज के दिव्य और अलौकिक महाकुंभ में आस्था, अध्यात्म और निर्मलता के पावन संगम में स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया. करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा के इस पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मन शुद्धता, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो उठा. महाकुंभ सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम है।. सभी श्रद्धालुओं पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की कृपा बनी रहे.’

इसे भी पढ़ें : हैदराबाद में टेक्नोलॉजी सभा : डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए स्वास्थ्य सचिव, टेलीमेडिसिन के जरिए अंतिम छोर तक पहुंच रही सेवाएं

वहीं इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड मंडपम का अवलोकन भी किया. उन्होंने X पर लिखा कि ‘महाकुंभ 2025 में उत्तराखण्ड मंडपम के अवलोकन का अवसर मिला. यह मंडपम न केवल श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था कर रहा है, बल्कि उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति, आध्यात्मिक धरोहर और पारंपरिक उत्पादों को भी विश्व पटल पर प्रस्तुत कर रहा है. महाकुंभ आस्था, संस्कृति और परंपरा का महासंगम है. देवभूमि उत्तराखण्ड की आध्यात्मिकता और लोक संस्कृति को यहां देखना गर्व की बात है. इस दिव्य आयोजन में पधार रहे सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगलकामनाएं’.