हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्कूल बस में 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई। बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रशासन से शिकायत कि तो उन्होंने कार्रवाई करने के बजाय मासूम की टीसी काटकर दे दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर मोन्टी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से दरिंदगी

यह पूरा मामला जिले के बहादराबाद के एक नामी स्कूल का है। जहां, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के साथ स्कूल बस ड्राइवर ने दरिंदगी की। मामले का पता तब चला जब मासूम कई दिनों से स्कूल जाने से मना करने लगी। मां ने उसे स्कूल न जाने की वजह पूछी तो मासूम ने आपबीती बताई। जिसे सुनने के उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम कि मां ने तुरंत स्कूल प्रशासन से मामले की शिकायत की।

READ MORE : कैफे की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा: 2 नाबालिग जोड़े आपत्तिजनक हालत में धराए, नाराज देख खाकी भी हुई पानी-पानी

मासूम को स्कूल से निकाला

बच्ची के मां का आरोप है कि जब उसने प्रधानाचार्य रश्मि चौहान से मामले की शिकायत की तो उसने एक्शन लेने के बजाय हमे धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य ने मेरी बच्ची को स्कूल से निकाल दिया और उसकी टीसी काटकर दे दी। जब स्कूल प्रशासन ने उसकी गुहार नहीं सुनी तो महिला ने थानें शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रधानाचार्य रश्मि चौहान समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है।