हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। कार में सवार सभी लोग हरियाणा से हरिद्वार आ रहे थे।

शनि देव मंदिर के पास हादसा

यह पूरा मामला जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र का है। थाने से ठीक पहले एक शनि देव का मंदिर है। उसी के पास रुड़की की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चार लोगों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।

READ MORE : सड़क दुर्घटना को लेकर CM योगी के तेवर सख्त, जागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिए निर्देश, कहा- बात नहीं मानी तो

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना में घायल हुए व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहुचान केहर सिंह (35 वर्ष), आदित्य सिंह ( 38 वर्ष ), मनीष ( 36 वर्ष ), प्रकाश ( 40 वर्ष ) के रुप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति का नाम महिपाल है और सभी लोग रेवाड़ी के निवासी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बहादराबाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रक चालक की पहचान सहारनपुर निवासी फजलुर्रहमान के रुप में हुई है। ट्रक चालक ऋषिकेश स्थित अंबुजा सीमेंट के गोदाम जा रहा था। इसी दौरान किसी काम के चलते उसने गाड़ी रोकी और उसी दौरान यह हादसा हुआ।