Uttarakhand Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से आम जनता की परेशानी बढ़ गई है। चारधाम यात्रा भी बार-बार प्रभावित हो रही है। राजधानी देहारदून में सुबह से ही घने बादल छाए हुए है।

भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भी जमकर बादल (Uttarakhand Heavy Rain Alert) बरसने वाले है। रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़,उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली, चंपावत अल्मोड़ा में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। IMD ने 6 अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

READ MORE: Rishikesh-Karnprayag rail line project : सीएम ने साझा की निर्माण कार्य की तस्वीरें, काम पूरा होने से केदारनाथ यात्रा होगी आसान

केदारनाथ हाईवे पूरी तरह बंद

बीते दिनों भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में मलब आ गया है। 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त (Uttarakhand Heavy Rain Alert) हो गई है। साथ ही केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है। जिसके चलते केदारनाथ से आने वाले श्रद्धालु गौरीकुंड में फंस गए है। केदारनाथ धाम यात्रा 2 दिनों के लिए रोकी गई है।