Uttarakhand Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से आम जनता की परेशानी बढ़ गई है। चारधाम यात्रा भी बार-बार प्रभावित हो रही है। बागेश्वर और प्रयागराज में सुबह से ही घने बादल छाए हुए है।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश (Uttarakhand Heavy Rain Alert) का यलो अलर्ट जारी किया है। आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

READ MORE: गंगा संरक्षण और कायाकल्प पर सरकार का फोकस, सीएस ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

बीते दिनों भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में मलब आ गया है। 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त (Uttarakhand Heavy Rain Alert) हो गई है। साथ ही केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है। जिसके चलते केदारनाथ से आने वाले श्रद्धालु गौरीकुंड में फंस गए है। केदारनाथ धाम यात्रा 2 दिनों के लिए रोकी गई है।