उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शहरी विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “इन सब से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. पर्यटन के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार भी खुल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘अहंकार से मुक्त होकर सच्चाई के रास्ते पर चले…’, CM धामी ने विजयदशमी की पूर्व संध्या पर दशहरा पर्व की दी बधाई, कहा- भगवान राम की शिक्षाओं को आत्मसात करें

सीएम धामी ने आगे कहा कि इसी का परिणाम है कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद हमारे प्रदेश ने उल्लेखनीय रूप से उपलब्धियां हासिल की हैं और नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जिनकी पहुंच आज हमें पूरे देश में सुनाई दे रही हैं.