Uttarakhand Local Body Election 2024. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में प्रेस वार्ता की. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उत्तराखण्ड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए निर्धारित कार्यक्रम जारी किया.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नामांकन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 24 है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 को की जाएगी. नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है. 3 जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आवंटित किए जाएंगे. मतदान 23 जनवरी 2025 और मतगणना 25 जनवरी, 2025 को की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: शिक्षकों के नहीं होंगे अंतरमंडलीय तबादले, सामने आई ये वजह…

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है. अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है. इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 और मतदान स्थल 1292 हैं. कुल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 है, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घट बढ़ सकती है.

देखिए आरक्षण की सूची-

नगर निगम

नगर पालिका

नगर पंचायत