Uttarakhand Monsoon Session 2025 News: चमोली जिले के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही है। सीएम धामी ने हंगामे के बीच ही 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा। इसके साथ ही सदन में नौ विधेयक पेश हुए। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

CM धामी ने विपक्ष पर बोला हमला

हंगामे को लेकर सीएम धामी ने कहा कि सदन में बहस होनी चाहिए थी। जनता के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष ने जिस तरह से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई हैं, वह पूरा देश देख रहा है। हम सदन चलाना चाहते थे। पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी (Uttarakhand Monsoon Session 2025 News) जीत मिली है। जिस तरह से जनता ने पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव, विधानसभा, नगर निकाय चुनाव में सभी क्षेत्रों के विकास की जिम्मेदारी भाजपा को सौंपी है, उससे विपक्ष का निराश होना स्वाभाविक है।

READ MORE: ‘सदन में बहस होनी चाहिए थी…’,CM धामी का बड़ा बयान, कहा- जनता के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष ने जिस तरह…

बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के नेताओं ने जमकर हंगामा किया।कांग्रेस नेताओं ने इसी बीच सदन में टेबल तक पलट दी। बार-बार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को सात बार स्थगित करना पड़ा। भराड़ीसैंण में 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र (Uttarakhand Monsoon Session 2025 News) चलेगा। वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट पेश करेंगे। सदन पटल पर सदस्यों के लगभग 550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे।