देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर चार धाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ यात्रा में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्साधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की रोटेशन के आधार पर तैनाती करने, चिकित्सा इकाइयों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा एम्बुलेंस सेवाओं का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा जाए।

READ MORE : खा गए न गुरू गच्चा… एनकाउंटर में घायल बदमाश अस्पताल से फरार, जानिए कैसे कानून के रखवालों की आंखों में धूल झोंक हुआ नौ दो ग्यारह

30 अप्रैल से चारधाम यात्रा

बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जारी है। लेकिन बिना पंजीकरण के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन काउंटर खोले जाएंगे। 60 काउंटर खोलने का फैसला लिया गया है। 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन होंगे। वैसे तो अभी तक 14 लाख से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है।