देहरादून. धामी सरकार ने डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है. लंबे समय से एब्सेंट चले रहे 118 डॉक्टरों की सेवा समाप्ति के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इन डॉक्टरों को नोटिस जारी कर 14 दिनों में जवाब मांगा गया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य ने अनुपस्थित 118 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है. उन्हें 14 दिनों में स्वास्थ्य महानिदेशक के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्यों के साथ जवाब देना होगा. उसके बाद डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबरः 4 नवंबर से नहीं होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा, जानिए कब से होंगे एग्जाम…

बता दें कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. बताया जा रहा है कि गैरहाजिर डॉक्टरों की जगह नई भर्ती की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों के 276 पदों का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- लंबे समय से एब्सेंट चल रहे टीचर और डॉक्टरों पर चला मंत्री धन सिंह रावत का हंटर, सेवा समाप्ति के दिए निर्देश

गौरतलब है कि बीते दिनों डीएम कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मंत्री धनसिंह रावत शामिल हुए थे और उन्होंने लंबे समय से एब्सेंट चल रहे चिकित्सकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए थे.