केदारनाथ उपचुनाव 2024: रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कल (20 नवंबर) मतदान होना है. जिसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. वहीं सुरक्षा की बात की जाए तो पुलिस, होमगार्ड और सीएपीएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे.

बता दें कि दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए कल (18 नवंबर) ही सात पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थी. आज मंगलवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 166 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं. वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं केदारनाथ विधानसभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- एयर फोर्स ने सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, अब केंद्र से बिलों को माफ या रियायत देने की मांग…

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार के मुताबिक, निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा में दिव्यांग बूथ समेत बुजुर्ग, युवा और यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं. जिसमें संबंधित क्षेत्र या गांव के मतदाताओं से कल होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें- जल्द चमोली के लोगों को मिल सकती है रेल सुविधा, CM धामी ने दी कई सौगातें, कहा- पलायन रोकने किए जा रहे प्रभावी कार्य

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,875 मतदाता हैं. जिनमें 44,919 पुरुष और 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं. जो कि कल प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे.