Uttarakhand News: उत्तराखंड में हरिद्वार-मंगलौर के जैनपुर झंझेड़ी गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां 3 लोगों शौचालय के पुराने गड्ढे में फंस गए. जहरीली गैस की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक को पुलिस ने बचा लिया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस के जवान HC शूरवीर सिंह ने जान जोखिम में डालकर गड्ढे में उतरकर यहां फंसे युवकों को बाहर निकाला. तब तक राशिद और उस्मान की मौत हो चुकी थी. एक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है.
उत्तराखंड में पहचान छुपाकर रह रहा था बांग्लादेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Uttarakhand News : क्या था मामला
जौनपुर गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. रणसुरा गांव निवासी राशिद और उस्मान मकान के लिंटर की शटरिंग खोलने पहुंचे थे. जब वह शटरिंग खोलकर जाने लगे तो वहां पर मौजूद शौचालय के गड्ढे का स्लैप टूट गया और राशिद उसके अंदर गिर गया.
डर ने ले ली जान: नाबालिग ने घर में लगाई फांसी, मृतक की कार अनियंत्रित होने से 5 लोग हुए थे घायल
पुलिस के जवान ने जान पर लगाई बाजी
Uttarakhand News : हादसे के बाद मौके पर हड़ंकप मच गया. इसी बीच राशिद को बचाने के लिए उस्मान और एक ग्रामीण भी गड्ढे में कूद गए. लेकिन गड्ढे में बनी गैस के कारण वह दोनों भी बेहोश हो गए. इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान ने अपनी जान की बाज़ी लगा एक युवक को बचा लिया.