देहरादून. विधानसभा से निजी विश्वविद्यालय संसोधन विधेयक को मंजूरी मिल चुकी है. जिसके तहत पौड़ी, देहरादून में एक-एक और रुड़की में दो विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. राजभवन से विधेयक की विधिवत मंजूरी के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

दरअसल रुड़की में फॉनिक्स विश्वविद्यालय और ओम विश्वविद्यालय को मंजूरी दी जा रही है. जबकि पौड़ी जिले में एथिक्स विश्वविद्यालय और देहरादून में यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ वेस्ट हिमालयाज बनाया जाना है. इस तरह पौड़ी, देहरादून में एक-एक और रुड़की में दो विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी होगी दूर, 60 दिनों में 1500 वार्ड बॉय किए जाएंगे भर्ती

बता दें कि चार नए विश्वविद्यालय बनने से उत्तराखंड में सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय की संख्या 42 हो जाएगी. इधर, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि इन विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य शिक्षा का अभिनवीकरण, व्यक्तित्व का समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करना है. साथ ही सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्ग को शिक्षा प्रदान करना है.

इसे भी पढ़ें- सशक्त भू-कानून को लेकर जनसैलाब सड़कों पर था और अब इसे लाना सरकार की मजबूरी बन गई है- यशपाल आर्य