Chardham Yatra 2025: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन बिना पंजीकरण के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन काउंटर खोले जाएंगे. 60 काउंटर खोलने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि चारधाम पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. 60 प्रतिशत ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं. जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन होंगे. वैसे तो अभी तक 14 लाख से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है. यात्रा शुरू होने पर बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण के श्रद्धालु आते हैं. जिन्हें रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कत होती है.

इसे भी पढ़ें- Char Dham Yatra : 25 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सीएम धामी बोले- इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, हम चारधाम यात्रा को लेकर उत्साहित

ऐसे में सरकार ने इस बार पंजीकरण काउंटर बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत हरिद्वार में 12 और ऋषिकेश में 20 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे. विकास नगर में भी 15 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलेंगे. इसके अलावा श्रीनगर, उत्तरकाशी, बड़कोट, पांडुकेश्वर और हीना में दो-दो काउंटर खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें- सेतु आयोग की अहम बैठक, धामी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए कही ये बात

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें