देहरादून। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सचिवालय में सीएम धामी के द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर भी बातचीत की गई। इस दौरान आरके सुधांशु ने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने शानदार काम किया है। अब तक शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री की 76 घोषणाएं पूरी हो चुकी है।
प्रमुख सचिव बोले- 76 घोषणाएं हुई पूरी
प्रमुख सचिव ने बताया, चार जुलाई 2021 से अब तक 156 घोषणाएं हुई हैं। जिनमें से 76 घोषणाएं पूरी हो गई है। वहीं 80 घोषणाएं अभी अधूरी है, जिन पर काम चल रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार अपने किए वादों को पूरा करने में अग्रसर है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सचिव एवं विभागाध्यक्ष लेवल पर लगातार घोषणाओं की समीक्षा की जाए।
घोषणाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश
प्रमुख सचिव ने कई घोषणाओं को पूरा करने के लिए समय निर्धारित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से समय पर कार्य लेने की हिदायत दी। बैठक में आरके सुधांशु के अलावा अपर सचिव रंजना राजगुरु, अपर सचिव एमएम सेमवाल, शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान, एसएस त्रिपाठी, हीरा सिंह बसेड़ा आदि मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें