हरिद्वार में चंडी घाट पर स्थित नमामि गंगे घाट पर 8वां गंगा उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने देवप्रयाग से गंगासागर तक निकली बीएसएफ की महिलाओं के गंगा यात्रा अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने का अभियान चलाया जा रहा है. गंगा केवल नदी नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. यह हमारी संस्कृति है, हमारी धरोहर है. अतः इसका संरक्षण और संवर्धन करना हर नागरिक का कर्तव्य है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि हम नदी को प्रदूषित होने से बचाएंगे तो प्रदूषण भी कम होगा और नदी के जलीय जीवों की रक्षा भी होगी. साथ ही पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई नमामि गंगे योजना करोड़ों लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है और गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सतत प्रयास जारी हैं.
इस अवसर पर सीआर पाटिल ने गंगा में महाशीर मछलियों को भी प्रवाहित किया और कई लाख मत्स्य बीज भी गंगा में छोड़े गए. ताकि गंगा में जलीय जीव का संतुलन बना रहे. इस अवसर पर घाट पर हाट के अंतर्गत कई गंगा तट के गांव की समितियों द्वारा स्टाल भी लगाए गए. जिसमें स्थानीय हर्बल उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की गई.
सीआर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ गंगा के सपने को पूरा करने के लिए हम सब प्रयासरत हैं और गंगा के साथ-साथ अन्य नदियों को भी साफ रखना जल शक्ति मंत्रालय की प्राथमिकता है. नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तभी उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. नदी को मां मानना हमारी संस्कृति है.
गौरतलब है कि गंगा किनारे पहली बार गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इससे पहले यह आयोजन दिल्ली में आयोजित किया जाता था. इसका मकसद गंगा का संरक्षण, संवर्धन करना तथा लोगों में जन जागरूकता पैदा करना है, ताकि लोग गंगा में गंदगी न फैलाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक