38th National Games: 38वें राष्ट्रीय खेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जिसमें देशभर के 9728 खिलाड़ी शामिल होंगे. राष्ट्रीय खेल को लेकर सभी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. 27 जनवरी से ही खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
बता दें कि देहरादून में सबसे ज्यादा गेम्स होंगे. राजधानी दून में 16, हरिद्वार में 3, टिहरी में 7, ऊधमसिंह नगर में 6, नैनीताल में 9 और चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में 1-1 इवेंट आयोजित किए जाएंगे. 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया जाएगा. जबकि 14 फरवरी को नैनीताल जिले के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी में समापन होगा.
इसे भी पढ़ें- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस
गौरतलब है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का मोटिवेशनल सॉन्ग ‘हल्ला धूम धड़क्का’ भी रिलीज हो गया है. इसे उत्तराखंड के प्रख्यात पांडवाज बैंड ने तैयार किया है. तीन मिनट के इस गीत का मिजाज खेलों और युवाओं को समर्पित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें