देहरादून। राजधानी देहरादून के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां, तेज रफ्तार कार ने 10 छात्रों को जोरदार टक्कर मारी। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घायलों को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया है। जहां, उनका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कॉलेज से लौट रहे थे छात्र

यह पूरा मामला जिले के सेलाकुई के देहरादून- पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के छात्र घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार आई और छात्रों को टक्कर मार दी। जिससे 10 छात्र घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया।

READ MORE : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, कार ने पेट्रोल पंप के पास बैठे बुजुर्गों को मारी टक्कर, एक की मौत

थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। तीन छात्रों की हालत गंभीर है। आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया गया है। उसे पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें