चमोली. उत्तराखंड के चमोली में सेना के अधिकारी के साथ Online Fraud मामले में पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) को गिरफ्तार किया है. आरोपी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में लगातार नाम और ठिकाना बदल कर रह रहा था.
बता दें कि पीड़ित ने 16 अगस्त 2023 को धोखाधड़ी को लेकर ज्योतिर्मठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि एक शख्स ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर दो लाख 70 हजार 303 रुपये की धोखाधड़ी की थी. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने 19 मार्च 2024 को केरल से एक आरोपी (बी मानिकंदन) को धर दबोचा था.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसी और बम स्क्वॉड
जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. ज्योतिर्मठ कोतवाली पुलिस ने विशाखापट्टनम में कई दिनों तक ट्रैवल किया और लोकल पुलिस से जानकारी जुटाई. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी कारी सुरेश को विशाखापट्टनम से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया है, जिसमें आरोपी ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने UPCL को दिए कड़े निर्देश, कहा- विद्युत आपूर्ति के लिए करे तैयारियां, पर्यटन स्थलों में हो बिजली की समुचित व्यवस्था
वह लोगों को ऑनलाइन नौकरी लगाने, शादी के लिए लड़का-लड़की ढूंढने, आधार कार्ड, पैन कार्ड वेरिफाइ करवाने, ऑनलाइन शेयर मार्केट में फर्जी वेबसाइट बनाकर पैसा लगवाने, साइबर अरेस्ट कर लिंक और ओटीपी भेजकर लोगों से धोखाधड़ी करता था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक