उत्तरकाशी. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे रहे हैं. यह आंकड़ा अब 15 लाख से पार पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक, अभी तक 8 लाख श्रद्धालु गंगोत्री और 7 लाख श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पहुंच चुके हैं.
बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 2 नवंबर को बंद हो जाएंगे. वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट 3 नवंबर को बंद होंगे. जबकि तुंगनाथ धाम के कपाट 4 नवंबर को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे. रविवार शाम तक ही दोनों धामों में कुल 1501563 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
इसमें यमुनोत्री धाम में 700828 श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं गंगोत्री धाम में यह संख्या 800735 रही है. इस तरह दोनों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की एक दिन की औसत संख्या 8781 है. जबकि पिछले साल यह संख्या 7907 थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक