देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले के एक पशु आश्रय में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कई जानवर जलकर मर गए। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी, कोई कुछ कर पाता उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जलकर मर गए कई जानवर

यह पूरा मामला जिले के चकराता के सुजोऊ गांव स्थित वीरेंद्र जोशी पशु आश्रय का है। जहां, अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में कई जानवर जलकर मर गए। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। जिसे बुझाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई और पशु आश्रय के बेजुबान जानवर जिंदा जल गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आग घास के जंगल में लगी आग से फैली है। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें