रूड़की। उत्तराखंड के रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर हादसा हो गया। जहां, एक तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में जा घुसी। हादसे में क्लीनिक और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई और बस ड्राइवर समते कई लोग घायल हो गए।
क्लीनिक में जा घुसी अनियंत्रित बस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को घायलों को तुरंत अस्पताल रेफर किया गया। वहीं बस को क्रेन के जरिए हाईवे से हटाया। बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस मलकपुर चुंगी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बस चालक को अचानक चक्कर आ गया और प्रेम मंदिर चौक के पास बस अनियंत्रित हो गई और एक दंत क्लीनिक में जा घु़सी। घटना से क्लीनिक के अंदर डॉक्टर और राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया।
READ MORE : ‘एक बार फिर, बीजेपी सरकार लापता’, धामी सरकार पर भड़के नेता प्रतिपक्ष, बोले- लाखों परिवार बेदखली के कगार पर
पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी गंभीर चोट नहीं आई है। बस चालक समेत कई लोगों को मामूली चोटें आई है। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि बस चालक को अचानक चक्कर आ गया था। जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें