देहरादून. लंबे समय से एब्सेंट चल रहे सरकारी टीचर और डॉक्टरों की खैर नहीं. अब उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. जिसे लेकर शिक्षा एवं स्वास्थय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं.

दरअसल, डीएम कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री धनसिंह रावत शामिल हुए. मीटिंग में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत पदों को भर दिया जाएगा. जबकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘भाई तूने ये क्या किया…’, बहन का उजाड़ दिया सुहाग, जीजा को पीट-पीटकर सुला दी मौत की नींद, सामने आई ये वजह

जिले को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए डीएम के प्रयास को सराहते हुए उन्होंने कहा, इसके लिए बनाई गई कार्ययोजना को कैबिनेट में लाया जाएगा. साथ ही मंत्री ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों और चिकित्सकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंडः हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद खरीदेंगे सभी विभाग, CM धामी बोले- हिमालयाज ब्रांड को प्रोत्साहित कर रही सरकार