देहरादून. CM पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेता मोहन बाबू ने मुलाकात की. केदारनाथ यात्रा पर आए मोहन बाबू ने सीएम से भेंट के दौरान राज्य में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म नीति का फिल्मों को बढ़ावा देने वाला प्रयास बताते हुए कहा कि उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य फिल्मांकन के सर्वथा अनुकूल है.
इसे भी पढ़ें- 2025 तक UK होगा टीबी मुक्त! क्षय रोग बाहुल्य क्षेत्र में चलाए जाएंगे विशेष अभियान…
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्मांकन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म नीति के तहत फिल्मकारों की आवश्यक सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है. हमारी फिल्म नीति राज्य के पर्यटन स्थलों को देश और दुनिया में पहचान दिलाने में सफल हो, इसके लिए भी हम प्रयासरत हैं. राज्य में फिल्मों को बढ़ावा देकर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही हमारे युवाओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाने में सफलता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर उल्लुओं की बलि: वन विभाग की तस्करों पर रहेगी पैनी नजर, वनकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक