अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का मामला सामने आया है. जहां शातिर ठग ने बुजुर्ग भाई-बहन से 75 लाख से अधिक रुपये ठग लिए. इस मामले में पुलिस ने गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस शातिर ठग के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यह मामला अल्मोड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 23 मार्च को पूर्ण चंद्र जोशी और उनकी बहन भगवती को अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया था. ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनकी आईडी बच्चों के अपहरण वाले गिरोह से जुड़ी होने की बात कही. साथ ही उसने उनकी भूमिका संदिग्ध होने और उन्हें गिरफ्तार करने का भय दिखाया. जिससे दोनों काफी डर गए. इसके बाद ठग ने जमा धनराशि को अकाउंट में भेजने को कहा.
इसे भी पढ़ें- अनजान नंबर से मैसेज आए तो सावधान! ठग ने ताज समूह के GM को लगाया मोटा चूना, ऐसे ऐंठे 3.2 करोड़ रुपए
जांच पूरी होने के बाद सही पाए जाने पर उनकी धनराशि को वापस लौटाने की बात कही गई. ठगों ने 23 मार्च से 7 अप्रैल तक डिजिटल अरेस्ट कर 8 बार कुल 75 लाख 73 हजार अपने खातों में मंगवाए. इसके बाद दोनों बुजुर्ग भाई-बहन ने 15 अप्रैल को तहरीर देकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू की. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की और 9 मई को एक आरोपी जुनेजा दिलावर को गुजरात के मोरवी राजकोट से अरेस्ट कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- लव, रिलेशन और मर्डर : पति की चाहत में मिली मौत, लिव इन पार्टनर ने काटा गला, फिर जो हुआ…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें