अल्मोड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत न्याय यात्रा के तहत अल्मोड़ा पहुंचे. जहां एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ और लूट पर कायम है. झूठ का शिकार कांग्रेस और लूट का शिकार जनता हुई है.

पूर्र सीएम रावत ने कांग्रेसजनों का आह्वान किया कि जनता के सवालों पर आक्रामक कदम उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि गैरसैंण का अपमान गंभीर है. सरकार सुनियोजित तरीके से गैरसैंण का अवमूल्यन कर रही है. राज्य के नदी घाटियों की जमीनें बाहरी लोगों को बेच दी गई हैं. पैतृक जमीनें खुर्द-बुर्द की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- घुसपैठियों की खैर नहीं, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- सत्यापन अभियान चलाए, मदद करने वालों का न बख्शे

हरीश रावत ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब भूमि ही नहीं रहेगी, तो भू कानून का क्या औचित्य रह जाएगा. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कांग्रेस, सरकार के साथ खड़ी रहेगी.