देहरादून. उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. आरुषि सुंदरियाल ने आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को पत्र लिखकर पद त्याग दिया है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आरुषी सुंदरियाल के कांग्रेस में किसी पद पर न होने का बयान दिया गया था, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के नियुक्ति पत्र का लिंक साझा करते हुए मीडिया में विज्ञप्ति जारी करनी पड़ी थी.
बता दें कि आरुषी ने सोनिया आनंद पर डकैती और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पार्टी में उनके पद को लेकर बयानबाजी की गई थी, जिससे आरुषी नाराज थी. आरुषी के अनुसार ऐसा करके उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने महिलाओं पर हो रहे अपराधों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने माधोसिंह भंडारी मेले का किया शुभारंभ, बोले- यह मेला आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने का करेगा काम…
आरुषी ने कहा कि “उत्तराखंड कांग्रेस नेतृत्व की यह शर्मनाक हरकत सिर्फ मेरा अपमान नहीं है, बल्कि यह यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व और उत्तराखंड की सभी महिलाओं का भी अपमान है, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अगर उत्तराखंड कांग्रेस नेतृत्व अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री के प्रति इतना असंवेदनशील हो सकता है तो आम महिलाओं के मामले में ऐसे अहंकारी नेताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है. करण महारा के नेतृत्व के बाद कांग्रेस भवन के अजीब माहौल के कारण ज्यादातर कांग्रेसी महिलाएं कांग्रेस भवन में जाने से झिझकती हैं, साथ ही पार्टी में अंतर्कलह काफी बढ़ गई है. आरुषी ने करण महारा को अब तक का सबसे विफल प्रदेश अध्यक्ष बताया.
उनका कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता पार्टी को श्रमदान देता है. बदले में पार्टी का दायित्व है कि कार्यकर्ताओं को यथोचित सम्मान मिले, लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस के अतिमहत्वाकांक्षी नेता प्रदेश अध्यक्ष की नाक के नीचे पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की नेत्री को अपमानित करते रहे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने धृतराष्ट्र की भूमिका निभाई. कांग्रेस पार्टी मुझे प्रिय है, परंतु कांग्रेस भवन में अक्सर बैठे रहने वाले कुछ दकियानूसी लोग कांग्रेस को दिमाग की तरह खोखला कर रहे हैं. वर्तमान प्रदेश नेतृत्व के रहते उत्तराखंड कांग्रेस डूबता जहाज है, जहां अब पानी सर से ऊपर हो चुका है, इसलिए मैं इस्तीफा देने को विवश हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें