पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अपने -अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव रैली और डोर टू डोर अभियान चला रहे हैं। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण कोटद्वार पहुंची और भाजपा प्रत्याशी पक्ष में जमकर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने आगामी विकास कार्यों को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसने कोटेद्वार की सियासत तेज कर दी। हर जगह उन्हीं के बयान की चर्चा हो रही है।

READ MORE : CM ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…

कोटद्वार को जिला बनाने पर जोर

ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोटद्वार को जिला बनाने पर जोर देंगे। जिससे यहां का विकास और तेज गति से होगा। यहां के छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना को सुनिश्चित करेंगे। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी। प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जनहित के लिए ढेर सारी योजना चला रही है। जिसका फायदा प्रदेश की जनता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से हो रहा है। भाजपा सरकार का एक मात्र उद्देश्य देवभूमि की जनता के जीवन को खुशहाल और समृद्ध बनाना है।

READ MORE : मौत से आमना-सामनाः ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, फिर आदमखोर से भिड़कर युवक ने ऐसे बचाई जान…

बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो मलान नदी पर एक और पुल बनाने की योजना है। बाढ़ सुरक्षा के कार्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इससे क्षेत्र की जनता के साथ-साथ नदी के आस पास रहने वाले किसानों को भी फायदा होगा। इन सब योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। ऋतु खंडूड़ी ने इस दौरान कोटद्वार के विकास की गति को नई दिशा देने का वादा किया। साथ ही आम जनता को आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।