
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में एवलांच अलर्ट के बाद बदरीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने देहरादून और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई हैं। साथ ही 2500 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है। जिसके चलते बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आवाजाही पर रोक लगाई गई हैं। DGRI चंडीगढ़ ने भी हिमस्खलन अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम जानकारों का कहना है कि आज उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर, देहरादून, पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग जिले के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरकाशी और चमोली में तेज गर्जन के साथ बादल बरस सकते हैं। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बाकि सभी जिलों में चटक धूप खिलने के साथ-साथ तापमान में इजाफा हो सकता है। कल यानि पांच मार्च को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।
READ MORE : एक रुपया खर्च नहीं करेंगे तो इन्वेस्टर्स कैसे आएंगे, नेता प्रतिपक्ष ने धामी सरकार पर बोला हमला, कहा- पहले सड़क और बिजली की व्यवस्था करें
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गेट के पास बीआरओ कैंप में हिमस्खलन की चपेट में आने से 8 श्रमिकों की मौत हो चुकी हैं। जबकि 46 मजदूर सुरक्षित है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और आर्मी के साथ मिलकर युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया। सीएम खुद ग्राउंड जीरो पर रहकर राहत-बचाव कार्य का जायजा ले रहे थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें