बागेश्वर. जिले से नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. चार लड़कों ने दो नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर पीटा, उन्होंने उनके साथ छोड़छाड़ भी की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, मारपीट की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.
यह घटना कपकोट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. आरोप है कि तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया और लक्की कठायत नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले गए. जहां उसके साथ छोड़छाड़ और मारपीट की गई.
इसे भी पढ़ें- प्यार, हवस और हैवानियत: आशिक ने दोस्त के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड से मिटाई जिस्म की भूख, फिर…
मारपीट करते हुए बदमाशों ने वीडियो भी बनाया. जिसमें देखा जा सकता है कि नाबालिग लड़कियां रोते हुए, हाथ जोड़ते हुए न मारने की भीख मांग रही हैं, लेकिन बदमाशों का कलेजा नहीं पसीजा. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- 2 जिंदगी निगल गई मौत: यात्रियों से भरी बस और ऑटो में जोरदार टक्कर, 12 से अधिक घायल
इस मामले में पुलिस ने योगेश गड़िया धर दबोचा है. जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि युवकों की गिरफ्तारी के लिए कपकोट थाना और कोतवाली बागेश्वर से टीम बना दी गई है. जल्द ही वो पुलिस के गिरफ्त में होंगे. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें