बागेश्वर. नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर मारपीट मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग अध्यक्ष ने एसपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर और चिंताजनक है.

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मारपीट का वीडियो हटाने के निर्देश दिए हैं. ताकि किशोरियों को भविष्य में पहचान संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने इस प्रकार के अपराध को अंजाम देकर और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर समाज में आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘प्लीज… हमें मत मारो’, 4 लड़कों ने नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर पीटा, रहम की भीख मांगती रही बच्चियां, फिर भी नहीं पसीजा कलेजा

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने रिजनों की शिकायत पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को धर दबोचा है. जबकि दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पीड़ित किशोरियों की काउंसिलिंग कराई गई है.

बता दें कि यह घटना कपकोट थाना क्षेत्र की है. तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया और लक्की कठायत नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले गए थे. जहां उनके साथ छोड़छाड़ और मारपीट की गई. मारपीट करते हुए बदमाशों ने वीडियो भी बनाया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें