देहरादून। उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और सहसपुर क्षेत्र में 10 अवैध मदरसे सीज किए। प्रशासन चुन-चुनकर अवैध मदरसों पर कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं एसडीएम विकासनगर ने कहा कि अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

अपंजीकृत मदरसों पर कार्रवाई

विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार का कहना है कि जिन मदरसों को सील किया है कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं था। शासन ने सख्त आदेश दिए है कि अपंजीकृत मदरसों पर कार्रवाई करें। इससे पहले भी 9 मदरसों को सील करने की कार्रवाई की गई थी। प्रशासन की टीम लगातार छानबीन कर रही है। एसडीएम ने आगे कहा कि पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार मदरसों का वेरिफिकेशन कर रही है। जहां, पर भी खामी पाई जाएगी, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

READ MORE : देवभूमि के लोगों को स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक करें, CM धामी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, बोले- राज्य में योग और व्यायाम को बढ़ावा दें

इधर, प्रशासन की कार्रवाई का जमकर विरोध हो रहा है। मुस्लिम संगठनों के लोगों ने इस कार्रवाई के खिलाफ देहरादून कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था। प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई पर रोक लगाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि रमजान के पाक महीने में नोटिस दिए बगैर ही मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और मामला शांत होने के बाद उन्हें छोड़ दिया।