देहरादून। वित्त विभाग से अतिथि शिक्षकों के लिए एक बुरी खबर आई है। विभाग ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मानदेय बढ़ाने को लेकर पिछले महीने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था।
READ MORE : UP Police भर्ती के लिए PST और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का ऐलान, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इस संबंध में वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि इतनी जल्दी अतिथि शिक्षकों का मानदेय नहीं बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले इनका मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया था। सबसे पहले इन्हें प्रतिवादन के हिसाब से मानदेय दिया गया था। जिसे समय-समय पर बढ़ाया गया।
दिलीप जावलकर ने आगे कहा कि साल 2018 में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर 15 हजार किया गया। इसके बाद फिर से मानदेय बढ़ाने की मांग उठने लगी। जिसके बाद साल 2021-22 में मानदेय बढ़ाकर 25 हजार किया गया। अब फिर से मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे रद्द कर दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें