रुद्रपुर/ काशीपुर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं। जनसभा के माध्यम से सीएम धामी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निकाय चुनाव की कमान संभाली है। हरीश रावत लगातार प्रदेश के नगर पालिका निगम और वार्डों का दौरा करके कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काशीपुर मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल और रूद्रपुर में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान हरीश रावत ने कांग्रेस के शासन काल में हुए विकास कार्यो का स्मरण कराते हुए भाजपा के झूठे वादों एवं जुमलों पर प्रहार किया। हरीश रावत ने कहा कि मैं अभी-अभी नगरीय इकाई का हिस्सा बना हूं। गांव में मुझे कई सुविधाएं मिलती थी, मगर मुझे हाउस टैक्स आदि नहीं देना पड़ता था। जब मेरा गांव शहरीय इकाई में परिवर्तित हुआ या हिस्सा बना, मैंने अपने साथियों के साथ यह सवाल उठाया? मुझे आस्वस्थ किया गया कि मुझे 10 वर्षों तक कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं देना पड़ेगा। मैं, केवल उसी सुविधा का मूल्य दूंगा जिसका मूल्य मैं गांव में अदा करता था।
READ MORE : हरिद्वार से लौट रहा था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, जानें पूरा मामला
हरीश रावत ने भाजपा पर साधा निशाना
हरीश रावत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे न सीवर लाइन मिली, न मेरी गली की नालियां सुधरी, न सड़के ठीक हुई, मगर मुझे टैक्स जरूर देने पड़ रहे हैं, मैं चिंतित हूं। क्या मेरा मेयर-मेरा चेयरमैन चुनाव के बाद मेरी और मेरे जैसे कई लोगों की इन चिंताओं को साझा करेगा और सरकार से बात कर मेरी समस्या का समाधान निकालेगा। पूर्व सीएम ने इस दौरान काशीपुर और रुद्रपुर के लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही क्षेत्र का विकास संभव है। इसीलिए सभी आने वाली 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर कांग्रेस को विजयी बनाए।
READ MORE : निकाय चुनाव में खिलेगा कमल, सीएम धामी का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस का सूपड़ा साफ
23 जनवरी को मतदान
बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के लिए वोटिंग होगी और 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी एक संकल्प पत्र जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन से लेकर निर्वाचन आयोग चुनाव का तैयारियों में जुटा हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक