टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार LIU के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बगड़धार में खाई में गिरी कार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगराखाल चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि घटना दोपहर के करीब 12.45 बजे के आस-पास की है। कार चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था। इस दौरान वाहन जैसे ही बगड़धार के पास पहुंची तो अनियंत्रित हो गई। कार चालक कुछ कर पाता, उससे पहले ही वो गहरी खाई में जा गिरी।
READ MORE : एक शाम देश के भगत के नाम : शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, बोले- इन बलिदानियों के कारण ही आज हम स्वतंत्रता और सम्मान के साथ जी रहे हैं
पुलिस ने बताया कि कार सड़क से लगभग 150 से लेकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। इस हादसे में टिहरी अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त वह कार में अकेला था और अपने गांव अंजनीसैंण से राजधानी देहरादून की ओर जा रहा था। मृतक एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। मामले की छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें