चमोली. उत्तराखंड के चमोली से 2 श्रद्धालुओं की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, बद्रीनाथ यात्रा के दौरान दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक भावना बेन गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी. जबकि मृतक संतोष प्रजापति मध्य प्रदेश के मंडला जिले का निवासी था. दोनों अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ की यात्रा पर पहुंचे थे. फिलहाल, पुलिस ने कागजगी कार्रवाई कर शवों को परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025 : 21 दिनों में 41 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ में आंकड़ा सबसे ज्यादा, ये है वजह

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के 28 दिनों के भीतर 56 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. यानी रोजाना दो श्रद्धालुओं की मौत स्वास्थ्य खराब होने की वजह से चारधाम यात्रा में हो रही है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्गों पर 27 मई की शाम 7 बजे तक 56 श्रद्धालुओं की मौत स्वास्थ्य खराब होने की वजह से हुई है.