चमोली. उत्तराखंड के चमोली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां नदी में 2 मजदूरों का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं एक अन्य मजदूर लापता बताया रहा है, जिसकी तलाश जारी है. सभी नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बता दें कि यह पूरी घटना ज्योतिर्मठ विकासखंड के सूखी गांव की है. जहां बुधवार को नदी में दो मजदूरों का शव अर्धनग्न हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. मृतकों की शिनाख्त सुभाष पांडे और चित्र बहादुर के रूप में हुई.
इसे भी पढ़ें- अतिथि शिक्षिकों को लगा तगड़ा झटका: मानदेय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह…
पुलिस ने मौके पर मौजूद नेपालियों से पूछताछ की, जिसमें नोक बहादुर ने बताया कि वो चार लोग थे. चारों साथियों ने नशे की गोलियां खाई थी. ठंड लगने पर आग सेकने लगे. इसी बीच उसे नींद आने लगी और वो सो गया था, लेकिन उसके तीन साथी कैसे नदी में गए? उसे कोई पता नहीं है.
इसे भी पढ़ें- कहीं ये प्यार तो नहीं? आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए नाबालिग छात्र-छात्रा, फिर जो हुआ…
इधर, हरि लापता बताया जा रहा है, जिसकी नदी में तलाश की जा रही है, लेकिन उसका भी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं. फिलहाल, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें