चमोली. जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां सेना की एक मिनी बस खाई में पलट गई, जिससे बस सवार जवानों में चीख-पुकार मच गई. इस दुर्घटना में 1 जवान गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि 21 जवान मिनी बस में सवार होकर चमौली से रायवाला जा रहे थे, तभी चमोली से करीब 6किमी आगे जाकर बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. इधर, स्थानीय और राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की घटनास्थल पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, बारिश की भी चेतावनी, सीएम ने अलाव समेत जरुरी व्यवस्था करने के दिए निर्देश
इसके बाद जवानों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. वहीं अन्य जवानों को हल्की-फुल्की चोटें आई है. फिलहाल, खाई से मिनी बस निकालने काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल सचिवालय में समीक्षा बैठक, खेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट पर हुई चर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें