चमोली. बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो गए. जिसके बाद वहां नगर पंचायत (बद्रीनाथ) ने दो दिवसीय गहन स्वच्छता अभियान चलाया और कई जगहों से डेढ़ टन अजैविक कचरा स्टोर किया. जिसका निस्तारण कर 8 लाख की अर्जित की गई है.
नगर पंचायत की ओर से बद्रीनाथ मंदिर परिसर के साथ ही ब्रह्म कपाल, आस्था पथ, तप्त कुंड, मुख्य बाजार के साथ माणा गांव में सफाई अभियान चलाया गया. जिससे पर्यावरण मित्रों की ओर से डेढ़ टन अजैविक कचरे का संग्रहण किया गया. इसमें से पंचायत की ओर से 110.97 टन कचरे का विपणन कर 8 लाख की कमाई की गई है.
इसे भी पढ़ें- वन विभाग के 8 वरिष्ठ अधिकारियों को IFS में किया जाएगा प्रमोट, जानिए प्रमोशन में किनके नाम हैं शामिल
बता दें कि बद्रीनाथ धाम में नगर पंचायत को इस साल नगर क्षेत्र के साथ मंदिर परिसर में भी सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया था. ऐसे में यात्रा खत्म होने के बाद पंचायत की ओर से दो दिनों तक बद्रीनाथ धाम के साथ ही माणा गांव में गहन सफाई अभियान चला कर डेढ़ टन अजैविक कचरा एकत्रित किया गया.
इसे भी पढ़ें- यात्रियों की यात्रा होगी सुगम: उत्तराखंड रोडवेज को मिलेगी 200 नई बसें, CM धामी से मिली हरी झंडी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक