हरिद्वार। चारधाम यात्रा यात्रियों के लिए यह जरूरी खबर है. यात्रा को लेकर अगले साल बड़ा बदलाव किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, चारधाम यात्रा को हरिद्वार के बैरागी कैंप से शुरू किया जा सकता है. जिसके लिए यातायात निदेशालय विचार कर रहा है. इस बदलाव से ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में वाहनों का दबाव कम हो सकेगा.
हालांकि, अभी भी चारधाम यात्रा की शुरूआत हरिद्वार से होती है. लेकिन वहां कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां लोग आएं और सिंगल विंडो की तरह उस स्थान को इस्तेमाल करें. ऐसे में यातायात निदेशालय ने अब बैरागी कैंप को चुना है. जहां एक साथ सैकड़ों वाहन आकर खड़े हो सकते हैं. साथ ही वहां पुलिस और प्रशासन 100 से ज्यादा स्टॉल लगाएगा.
इसे भी पढ़ें- सचिवालय और जिला कारागार परिसर ‘ईट राइट कैंपस’ घोषित, मुख्य सचिव ने दिया प्रमाण पत्र
इसके अलावा बैरागी कैंप में लोगों को यात्रा के नियमों, पंजीकरण और आगे के रास्तों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी इस व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों से बात की जाएगी. वहां से छंटनी करने के बाद ही वाहनों को आगे भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में की बैठक, सेंट जोसेफ एकेडमी से भूमि नहीं ली जाएगी वापस
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक