उत्तरकाशी। जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। यहां दर्जनों घर बह गए। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है। यह घटना बड़कोट के पास की है। बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया। स्थानीय विधायक ने सूचना दी है। हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है। वहीं 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

सीएम धामी ने लिया संज्ञान

बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, अब इलाके में राहत और बचाव का काम चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सीएम धामी ने मामले का संज्ञान लिया है। सीएम ने एक्स पर लिखा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।

READ MORE: ऋषिकेश में बाढ़ का कहर: परमार्थ निकेतन और त्रिवेणी घाट डूबे, आम जनजीवन बुरी तरह ठप

युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी

सीएम धामी ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

देखें वीडियो:-