Chamoli Cloudburst: देहरादून के बाद अब जिला चमोली मे बादल फटने से तबाही मच गई है। चमोली के नंदानगर में बीती रात बादल फटने से 10 से लोग लापता है। जबकि 2 को बचा लिया गया है, भारी बारिश और मलबा आने से 6 भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गए। राहत और बचाव टीम पहुंच चुकी है। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी गोचर से नंदानगर के लिए रवाना हो गई है।
सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम धामी ने कहा कि जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि (Chamoli Cloudburst) से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ उत्तराखंड व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
वहीं राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि चमोली में नंदानगर घाट स्थान पर गांव में बादल फटा है। कई मकान क्षतिग्रस्त (Chamoli Cloudburst)हुए हैं। 2 गांव में कुल 10 लोग लापता हैं। राहत एवं बचाव टीमें रात को ही मौके पर पहुंच गई थी। बचाव एवं खोज अभियान जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें